मधुबनी:जिले के बेनीपट्टी के महमदपुरगांव में 29 मार्च को 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा पहुंचे.
यह भी पढ़ें-मधुबनी हत्याकांड: बेटी मांग रही इंसाफ, पत्नी के भी नहीं रुक रहे आंसू, अब आगे क्या?
उन्होंने परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. शेर सिंह ने कहा "बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधियों का बोलबाला है, जिससे जनता का जीना मुश्किल हो गया है. सरकार इस हत्याकांड में मारे गए लोगों के आश्रितों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दे. उनके घरवालों के लिए योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ ही इस केस को स्पीडी ट्रायल से चलाकर हत्यारों को फांसी दी जाए."
कौन करेगा मृतकों के बच्चों की देखभाल
पार्टी की बिहार महिला प्रदेश अध्यक्ष निधि सिंह ने सरकार से सवाल किया कि अब मृतकों के बच्चों की देखभाल और परवरिश कौन करेगा. इनका भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है. पार्टी के भोजपुर जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने सरकार से हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग की.
यह भी पढ़ें-महमदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी