बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में गरजे तेजस्वी, बोले- 'BJP भगाओ, देश बचाओ-नीतीश भगाओ, बिहार बचाओ' - sushil modi

मधुबनी पहुंचे तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

tejashwi yadav

By

Published : Apr 21, 2019, 5:33 PM IST

मधुबनी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिले में आयोजित महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित किया. जिले के अंधराठाढ़ी पहुंचे तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से झंझारपुर लोकसभा सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी गुलाब यादव के पक्ष में मत देने की अपील की. वहीं, तेजस्वी ने अपना नारा बुलंद करते हुए कहा कि भाजपा भगाओ, देश बचाओ- नीतीश भगाओ, बिहार बचाओ

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पलटू चाचा नीतीश कुमार कब पलटी मार देंगे ये कहना मुश्किल है. नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव को फंसाया है. ये दोनों सीबीआई डायरेक्टर को फोन कर फंसाने को कहते थे. केंद्र सरकार के इशारे पर डायरेक्टर काम कर रहा था. लालू जी को बेवजह परेशान कर जेल भेज दिया गया. वहीं, ये लोग परिवार को फंसाने का काम भी कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि जनता की कोर्ट में सुनवाई नहीं होती, फैसला सुनाया जाता है. अब फैसला आपको करना है.

मंच पर तेजस्वी यादव

ये भी बोले तेजस्वी

  • तेजस्वी ने कहा कि सृजन चोर हैं सुशील मोदी.
  • लालू जी शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं मौजूद हैं- तेजस्वी
  • आप ही लोग हमारे सब कुछ हैं - तेजस्वी
  • बेरोजगारी हटाओ- आरक्षण बढ़ाओ- तेजस्वी
  • सीबीआई एजेंसी के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि पीएमओ ऑफिस से फोन आता था- तेजस्वी
  • गुलाब देवी को जिताना है- तेजस्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details