मधुबनीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने सबाब पर है. सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे चुनाव प्रचार के लिए मधुबनी पहुंचे. यहां उन्होंने खजौली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की.
"पाकिस्तान के संसद में कहा गया कि पुलवामा की घटना पाकिस्तानियों की ही करतूत हैं. इसपर राहुल गांधी क्यों चुप हैं. पुलवामा की घटना के बाद भारत ने कार्रवाई की थी तो विपक्षी पार्टियों ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे. भारत के पीएम 56 इंच के सीना वाले हैं, पाकिस्तान के नापाक करतूतों का जवाब उसकी सीमा में घुसकर दिया जाएगा." -राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'केंद्र की उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई हैं. कोरोना काल में बिहार के गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था की गई.' राजनाथ सिंह ने खजौली विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार को जीताकर प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा, 'तीर चलाइये, लालटेन बुझाइये और कमल का फूल खिलाइए.'
"एनडीए की सरकार में बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. 18-20 घंटे बिजली रह रही है. माताएं और बहनें सड़कों पर बेखौप घूम सकती है. जो कि 15 साल पहले मुमकिन नहीं था. प्रदेश में जंगल राज स्थापित हो गया था. जनता एक बार फिर उसे शासन में नहीं लौटना चाहती है. जो 10 लाख नौकरी का दावा कर रहे हैं, उन्हें मौका मिला तो नौकरी के नाम पर 10 लाख करोड़ का घोटाला करेंगे." - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि मधुबनी में तीसरे चरण में मतदान होना है. तीसरे चरण में 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.