बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलर्ट के बाद जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस और SSB ने डॉग स्क्वायड के साथ की चेकिंग - Terrorist attack alert in Bihar

आतंकी हमले के अलर्ट के बाद से बिहार में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मधुबनी के जयनगर स्टेशन के आसपास डॉग स्क्वायड के साथ रेल पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की.

चेकिंग
चेकिंग

By

Published : Sep 22, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 11:24 AM IST

मधुबनी:दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के द्वारा हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों के खुलासे के बाद बिहार के 13 जिलों में अलर्ट जारी (Alert in 13 Districts of Bihar) किया गया है. जहां रेलवे स्टेशन समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. वहीं मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां जीआरपी, आरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन और उसके आसपास तलाशी ली.

ये भी पढ़ें- आतंकी हमले को लेकर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट, निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके

इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे जयनगर में आतंकी हमले को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्टेशन के आसपास और आने-जाने वाली ट्रेनों आदि जगहों पर एसएसबी टीम के सहयोग से डॉग स्क्वायड के साथ संयुक्त रूप से ट्रेनों और प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी को टाला जा सके.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हर साल चुनाव के दौरान सिर्फ कागजों पर ही होता है विकास, कई गांवों में अब तक नहीं पहुंच सकी सड़क

बता दें कि दिल्ली में गिरफ्तार 2 ISI एजेंट के खुलासे के बाद बिहार में अलर्ट घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार आरडीएक्स का इस्तेमाल कर रेल पुल और ट्रैक को निशाना बनाया जा सकता है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बिहार के 13 जिलों को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.

18 सितंबर को आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एसपी सहित रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर और कटिहार को पत्र जारी किया गया है. इसमें मंडल सुरक्षा आयुक्त ने अपने स्तर से सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष को निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details