मधुबनी:दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के द्वारा हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों के खुलासे के बाद बिहार के 13 जिलों में अलर्ट जारी (Alert in 13 Districts of Bihar) किया गया है. जहां रेलवे स्टेशन समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. वहीं मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां जीआरपी, आरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन और उसके आसपास तलाशी ली.
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले को लेकर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट, निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके
इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे जयनगर में आतंकी हमले को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्टेशन के आसपास और आने-जाने वाली ट्रेनों आदि जगहों पर एसएसबी टीम के सहयोग से डॉग स्क्वायड के साथ संयुक्त रूप से ट्रेनों और प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी को टाला जा सके.