बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सिविल सर्जन ने दिया आदेश, अवैध रूप से दवा दुकान चलाने वालों पर हुई कार्रवाई

अवैध रूप से दवा दुकान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सिविल सर्जन के आदेशानुसार गठित टीम ने इन दुकानों में छापेमारी कर फर्जी दुकानों को सील किया. वहीं, कई दवा दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया.

Raids conducted on fake drug stores in Madhubani
Raids conducted on fake drug stores in Madhubani

By

Published : Jul 10, 2020, 11:04 PM IST

मधुबनी:जिले में अवैध रूप से दवा दुकान चलाने वालों पर नकेल कसा गया है. सिविल सर्जन के आदेशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दुकानों में छापेमारी कर जांच की. वहीं, फर्जी पाए गए दुकानों को सील किया गया. इस छापेमारी से दवा दुकानदारों में हड़कंप मची हुई है.

बता दें कि सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में कई सालों से अवैध रूप से दवा दुकान चलाया जा रहा है. जिसके बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी कई गांव में जाकर दवा दुकानों में छापेमारी की गई है. ग्रामीण इलाकों में भी अवैध रूप से चलने वाले दवा दुकानों को सील किया गया. कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया.

‘सिविल सर्जन के आदेशानुसार की जा रही है कार्रवाई’
इस छापेमारी अभियान को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर मो. वसीम ने कहा कि सिविल सर्जन के आदेश पर टीम गठित कर अवैध रूप से चला रहे दवा दुकानदारों के खिलाफ रेड की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में उनके साथ अपर अनुमंडल पदाधिकारी और कई पुलिस बल भी शामिल है. जयनगर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details