मधुबनी:जिले में हुए नरसंहार,नवादा में हुए शराब से मौत और राज्य में बढ़ते अपराध पर जाप सरकार हमलावर दिख रही है. इसी कड़ी में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें...मधुबनी हत्याकांड के सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक अधिवक्ता करेंगे अनशन
जांच में प्रसाशन की लापरवाही
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उनकी पार्टी की कई टीमों ने इन जगहों का दौरा किया था और जन अधिकार पार्टी नेताओं की जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि प्रसाशन की लापरवाही साफ दिख रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल इन सब मामलों के दोषियों पर सख्त करवाई की मांग की. वहीं, इनके खिलाफ राज्यभर में आंदोलन करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें...तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- सभी चीजें अपने तरीके से देखते हैं विपक्ष के नेता
जाप नेताओं ने बिहार सरकार को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मधुबनी गोलीकांड और नवादा में जहरीली शराब कांड के लिए सरकार की प्रशासनिक अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, हत्या की जांच के लिए प्रेमचन्द सिंह और रानी चौबे के नेतृत्व में जाप की टीम छपरा और भागलपुर जाने की बाते भी बताई.
दरअसल, जन अधिकार पार्टी द्वारा मधुबनी के महम्मदपुर गोलीकांड और नवादा में जहरीली शराब कांड की जांच हेतु गठित कमिटी ने दोनों जगहों का दौरा करने के पश्चात एक संवादाता सम्मेलन में अपनी रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में जाप नेताओं ने दोनों कांडों के लिए बिहार सरकार की लचर प्रशासनिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.
'भय और आतंक का वातावरण बनाकर रंगदारी वसूलने के नियत से इस सामूहिक नरसंहार को अंजाम दिया गया है. इस कांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा और उसके साथियों को सत्ताधारी भाजपा के विधायक एवं मंत्री का खुला संरक्षण प्राप्त है. स्पीडी ट्रायल कर इन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए. इस निर्मम घटना के लिए बिहार सरकार को नैतिक रूप से इस्तीफा देना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो यथा शीघ्र हमलोग महामहिम राज्यपाल महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे'.-रघुपति सिंह, पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव
मधुबनी जांच कमिटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह और सचिव अभिजीत सिंह शामिल थें.
'सत्ता के संरक्षण में पूरे राज्य में शराब का अवैध व्यापार बढ़ रहा है. इसमें पुलिस भी सहयोग कर रही है. गांव के दौरे के क्रम में मृतकों के परिजनों ने बताया कि जब लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे तो प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से प्रचार करवाया गया कि शहर में डायरिया का प्रकोप हो गया है. जो लोग सदर अस्पताल में भर्ती हुए और मर गए तो उन्हें प्रशासन ने यह भय दिखाकर शव को जल्द दफ़नाने को कहा कि यदि जांच होगी तो शराब कांड में परिजनों की गिरफ्तारी होगी. करीब 18 लोग अंधे हो चुके हैं और 12 लोग अंशतः या पूर्णत: लकवा के शिकार हो गए हैं'.- राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष
राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा के अलावा नवादा जांच कमिटी में पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, प्रदेश सचिव संजय सिंह, वरुण सिंह, चन्दन सेठ, दीपक रजक एवं आदर्श पटेल शामिल थे.
गुरुवार को प्रेमचन्द सिंह के नेतृत्व में एक टीम ट्यूशन शिक्षक की हत्या मामले की जांच करने परसा, छपरा जाएगी. तो वहीं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रानी चौबे के नेतृत्व में एक टीम भागलपुर में हुई न्यायिक हिरासत में मौत की जांच करेगी.- प्रेमचन्द सिंह, जाप के राष्ट्रीय महासचिव
जाप ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये, सुरक्षा, बच्चों को निःशुल्क सम्पूर्ण शिक्षा एवं प्रत्येक विधवा को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.