मधुबनी: वैश्विक महामारी से निपटने के स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मधुबनी के लोगों के लिए नई सौगात दी गयी है. सदर अस्पताल में क्वाट्रो ट्रूनेट मशीन स्थापित की जाएगी. मशीन बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन) पटना की ओर से जिले को उपलब्ध कराया जाएगा. जिला यक्ष्मा रोग अधिकारी डॉ. आरके सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. सिविल सर्जन की देखरेख में जिला कार्यक्रम प्रबंधक की ओर से मशीन को स्थापित कराया जाएगा.
सैंपल जांच की शुरू की जाएगी सुविधा
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले में कलुआही प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भी एक ट्रूनेट मशीन स्थापित किया जा चुका है. वहीं, सदर अस्पताल में क्वाट्रो ट्रूनेट मशीन लग जाने से कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच की सुविधा शुरू की जाएगी. इससे जिले में एक ही मशीन से जांच होने से होने वाले दबाव में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अब जिले में एक दिन में 35- 40 संदिग्ध मरीजों की जांच होगी और जांच रिपोर्ट कुछ ही घंटों में रिपोर्ट भी मिल जाएगी. वहीं, मशीन के लग जाने से आम जनता के साथ स्वस्थ्य कर्मियों को भी राहत मिल सकेगी.