बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - मधुबनी में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बुधवार को मधुबनी में ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्या को लेकर एनएच 104 के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

protest against water logging in madhubani
protest against water logging in madhubani

By

Published : Jun 18, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:16 PM IST

मधुबनी: बुधवार को एनएच 104 के संवेदक के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएच 104 को जाम कर जमकर नारेबाजी की. करीब दो साल से निर्माणाधीन एनएच पर जगह-जगह गढ़ा हुआ पड़ा है. जहां हल्की-सी बारिश होते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

रास्ते पर पैदल चलना मुश्किल
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गंगौर गांव के वार्ड 2 के पास एनएच पर काफी जलजमाव हो गया है. जहां रोजाना हादसा होता है. छोटे-छोटे बच्चे के डूबने का भय बना रहता है. रास्ते पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. संवेदक की लापरवाही के कारण यह सड़क जानलेवा बनी हुई है. यहां रोजाना कई घंटे तक जाम लगा रहता है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

रोजाना घायल हो रहे चालक
निर्माणाधीन एनएच मार्ग के परसा, पिपरौन, दुर्गापट्टी, उमगांव, हरलाखी आदि जगहों पर अभी भी गढ़े में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जहां आए दिन वाहन फंस जाते हैं. साथ ही वाहन चालक प्रतिदिन घायल हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट
Last Updated : Jun 20, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details