मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Crime in Madhubani) हरलाखी थाना जयनगर क्षेत्र निवासी एक ट्रक ड्राइवर की हत्या (Truck Driver Murder) कर दी गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने एनएच 527बी जाम कर दिया. लोगों ने पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर बांस बल्ला लगा लगा दिया. इसके साथ ही जमकर नारेबाजी करने लगे.
यह भी पढ़ें- Crime in Madhubani: मुखिया प्रत्याशी के पति को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के छपकी टोला की है. हत्या के बाद हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया. चालक संघ द्वारा मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद मिलेगा.