मधुबनी:देश के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के संबंध में कैबिनेट मंत्री शीला मंडल की ओर से दिये गए बयान अब तूल पकड़ते जा रहा है. जयनगर में रविवार को शहीद चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह मंच ने बिहार सरकार की केबिनेट मंत्री शीला मंडल के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही बाबू वीर कुंवर सिंह वाले बयान पर सदस्यों ने पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.
मधुबनी: परिवहन मंत्री शीला मंडल के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन - मधुबनी में शिला मंडल का पुतला दहन
मधुबनी वीर कुंवर सिंह मंच की ओर से चंदन कुमार के नेतृत्व में परिवहन मंत्री शीला मंडल का पुतला दहन किया गया. इश दौरान प्रदर्शनकारियों ने शीला मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शीला मंडल के खिलाफ प्रदर्शन
चंदन कुमार ने कहा कि इतिहास के पन्नों में बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य की गाथा स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. भारत का बच्चा-बच्चा उनको अपनी प्रेरणा मानते हैं. जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को नाको चने चबाने को मजबूर किया, लेकिन एक संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना घोर निंदनीय है. उन्होंने बिहार सरकार से अविलंब शीला मंडल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही आगे कभी ऐसी ओछी राजनीति न हो यह सुनिश्चित करने को कहा है.
अविलंब कार्रवाई की मांग
आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर सरकार शीला मंडल पर अविलंब कार्रवाई नहीं करती है तो बिहार ही नहीं, देशभर में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए भारत के सभी शहीद और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान सर्वोपरि है. देश के लिए मर मिटने वालों की कोई जात धर्म नहीं होता है.