बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, PDS डीलर पर लगाए कई आरोप

मामला कलुआही प्रखंड अंतर्गत कपड़िया गांव है. जहां के पैक्स अध्यक्ष ने हाल ही पीडीएस का डीलरशिप लिया है. उस पर आरोप है कि उसने पीडीएस की दुकान गांव से 7 किमी दूर रखा है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 27, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:42 PM IST

मधुबनीःजिले के कलुआही प्रखंड अंतर्गत कपड़िया गांव के लोग पीडीएस दुकानदार की मनमानी के विरोध में सड़क पर उतर आए. लोगों का आरोप है कि कोरोना संकट को लेकर सरकार की ओर से दिया जा रहा राशन उन्हें नहीं मिल रहा है.

पीडीएस दुकानदार पर आनियमितता का आरोप लगाते ग्रामीण

डीलर पर मनमानी का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ही पीडीएस दुकानदार भी है. वह कुछ दिन पहले ही पीडीएम का डीलरशिप लिया है. शुरू में गांव में ही दुकान चलाता था, तो ग्रामीणों को आसानी से राशन मिल जाता था. लेकिन दिसंबर महीने से वह पीडीएस दुकान अपने गांव पाली मोहन लेकर चला गया. जो कि कपड़िया गांव से लगभग 7 किमी दूर है.

पेश है एक रिपोर्ट

लोगों को नहीं मिल रहा राशन
लोगों का कहना है कि उतना दूर जाकर राशन लाना सब के वश की बात नहीं है. ऐसे में कई लोग राशन लेना छोड़ दिए थे. लेकिन लॉकडाउन से लोगों की परेशानी बढ़ी तो डीलर के खिलाफ सड़क पर उतर आए. हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन के बीच भी डीलर के गांव पाली मोहन जाकर राशन ला रहे हैं.

'एसडीओ के आदेश का इंतजार'
वहीं, डीलर और पैक्स अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताया है. जबकि प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी दी गई है. उनके आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details