मधुबनीःजिले के कलुआही प्रखंड अंतर्गत कपड़िया गांव के लोग पीडीएस दुकानदार की मनमानी के विरोध में सड़क पर उतर आए. लोगों का आरोप है कि कोरोना संकट को लेकर सरकार की ओर से दिया जा रहा राशन उन्हें नहीं मिल रहा है.
पीडीएस दुकानदार पर आनियमितता का आरोप लगाते ग्रामीण डीलर पर मनमानी का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ही पीडीएस दुकानदार भी है. वह कुछ दिन पहले ही पीडीएम का डीलरशिप लिया है. शुरू में गांव में ही दुकान चलाता था, तो ग्रामीणों को आसानी से राशन मिल जाता था. लेकिन दिसंबर महीने से वह पीडीएस दुकान अपने गांव पाली मोहन लेकर चला गया. जो कि कपड़िया गांव से लगभग 7 किमी दूर है.
लोगों को नहीं मिल रहा राशन
लोगों का कहना है कि उतना दूर जाकर राशन लाना सब के वश की बात नहीं है. ऐसे में कई लोग राशन लेना छोड़ दिए थे. लेकिन लॉकडाउन से लोगों की परेशानी बढ़ी तो डीलर के खिलाफ सड़क पर उतर आए. हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन के बीच भी डीलर के गांव पाली मोहन जाकर राशन ला रहे हैं.
'एसडीओ के आदेश का इंतजार'
वहीं, डीलर और पैक्स अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताया है. जबकि प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी दी गई है. उनके आदेश का इंतजार किया जा रहा है.