मधुबनी: जिले में इलाज के दौरान रविवार को जेल में एक कैदी की मौत हो गई. वहीं,परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.जेल प्रशासन घटना की छानबीन में जुट गई है. मृतक को ओपी पुलिस ने एक प्रेम प्रसंग के मामले में गिरफ्तारी किया था.
ये भी पढ़ें: मधुबनी: सामुदायिक भवन में 1800 बोतल देसी शराब बरामद
जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतक की पहचान पतौना ओपी क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी अब्दुल समी के रूप में कई गई है. जिन्हें पतौना ओपी पुलिस ने एक प्रेम प्रसंग के मामले में गिरफ्तारी किया था. जबकि पुलिस ने प्राथमिक मुख्य आरोपी को पकड़ने में विफल रही. वैसे लड़की को बरामद कर पुलिस उसके परिवार सुपुर्द कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: मधुबनी: हरभंगा गांव में एक साथ 7 घरों में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जेल प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी
मृतक को शक की बुनियाद पर गिरफ्तार किया गया था. मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर समय पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है. वहीं, जेल प्रशासन ने इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, साथ ही मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.