मधुबनी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया. मधुबनी जिला पदाधिकारी और एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इस बारे में अहम जानकारी दी. इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मधुबनी लोकसभा सीट के लिए प्रचार थमने के बाद चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
जिलाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 6 मई को मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक होगा. बता दें कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मधुबनी जिला की चार विधानसभा हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, मधुबनी और दरभंगा जिला की दो विधानसभा केवटी और जाले आती हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17,51,161 है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम