मधुबनी:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठ चरण का मतदान समाप्त हो गया है. पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान (Polling For 9th Phase Of Panchayat Elections) सोमवार को होगा. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार ने सभी जोनल, सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक ली. कल होने वाले मतदान में जिले के दो प्रखंड बेनीपट्टी और लौकही में वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनावः औरंगाबाद में 572 पदों के लिए 292 बूथों पर वोटिंग जारी
जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी जोनल और सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान प्रारंभ हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर समय से ईवीएम मशीन पंहुचना सुनिश्चित करें.
मतदान प्रारंभ होने के बाद सक्रियता दिखाते हुए सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों का जायजा लेते रहना आवश्यक है. यदि किसी मतदान केन्द्र पर अपराह्न 3 से 5 के बीच कतार में मतदाताओं की भीड़ हो तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को निश्चित रूप से दें. डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्रों के आस-पास भीड़ एकत्रित नहीं होने देना है.