मधुबनी: लॉकडाउन में हवेली मस्जिद में जमात में जमा हुए भीड़ को हटाने गई पुलिस और कुछ उपद्रवियों के बीच जमकर झड़प हो गई. झड़प में पुलिस जवान और कुछ ग्रामीण घायल हो गए हैं. कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर छत से पथराव किया. जिसमें कुछ अधिकारी सहित पुलिस जवान घायल हुए. भीड़ में दो राउंड फायरिंग भी हुई. घटना अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव की है.
मधुबनी : जमात में जमा भीड़ को हटाने गई पुलिस पर हमला, कई जवान घायल - corona positive in bihar
कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों को घरों से निकलने के लिए मना किया जा रहा है. इसके बावजूद मधुबनी के मस्जिद के जमात में भीड़ जमा हो रहा है. वहीं, पुलिस की इनसे झड़प भी हो रही है.
सूत्रों के अनुसार मदना पंचायत के पूर्व मुखिया राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. कमरुजम्मा के घर के पास की हवेली मस्जिद में जमात के लिए विदेश से कुछ लोगों की आने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही अंधराठाढ़ी थाना पुलिस मदना गांव पहुचकर पुलिस जवानों ने वहां मस्जिद में नमाज के लिए जमा नहीं होने के लिए मना किया. जिस पर लोगों की जवानों से बहस हो गई.
बिहार में 23 कोरोना पॉजिटिव केस
देखते-देखते आसपास के सभी छतों से पुलिस पर पथराब शुरू हो गई. इसी बीच भीड़ में मौजूद किसी ने दो राउंड फायर भी कर दी. पूरा माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया है. बता दें कि कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. फिर भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस के 23 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.