मधुबनीः जिले में खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिस्फी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के वार्ड संख्या 3 का है. जहां मो. शमशाद नाम के डीलर ने कालाबाजारी करते हुए आनाज की बड़ी खेप को बाहर निकाला. जिसके बाद ग्रामीणों ने कालाबाजारी का खाद्यान्न बेचने के आरोप में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने डीलर सहित 4 पर केस दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया.
मधुबनीः थम नहीं रही खाद्यान्न की कालाबाजारी, आनाज समेत 3 गिरफ्तार
खद्दान कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने डीलर सहित 4 पर केस दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कालाबाजारी के अनाज को भी जब्त किया.
कालाबाजारी का मामला
वहीं, एमओ दिनेशधारी सिंह ने परसौनी वार्ड संख्या 3 के डीलर मो. शमशाद के खाद्यान्न के स्टॉक की जांच पड़ताल की. जांच में खाद्यान्न का स्टॉक सही नहीं पाया गया. जांच के बाद डीलर की ओर से अनाज कालाबाजार में बेचने की बात सामने आई.
डीलर सहित 4 पर केस दर्ज
एमओ दिनेशधारी सिंह के आवेदन पर डीलर मो. शमशाद, नूरचक पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी मैजिक चालक राम साह सहित तीन के खिलाफ बिस्फी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने खाद्यान्न कालाबाजारी करने के आरोप में राम साह, गुलाब साह और रामगुलाम साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आगे की कार्रावाई जारी है.