बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी से चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने मधुबनी में किया बरामद, 3 चोर गिरफ्तार - धनहा थाना क्षेत्र

मधुबनी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों से गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Stolen tractor recovered
चोरी का ट्रैक्टर बरामद

By

Published : Jul 2, 2020, 5:17 PM IST

मधुबनी:जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला मधुबनी प्रखंड के धनहा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक पिस्टल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास है एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया है. जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है.

3 ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार यूपी के सेवरही थानाक्षेत्र से ट्रैक्टर चुराया गया है. जो धनहा थाना के मधुबनी गांव से हुआ बरामद किया गया. बताया जा रहा हैं कि सेवरही (यूपी) थाना के राजपुर बगहा गांव से बीती रात चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी की थी. इसी बीच मधुबनी गांव में ट्रैक्टर खड़ाकर चोर फरार हो रहे थे. इस दौरान उनका पीछा करते हुए ट्रैक्टर मालिक के लोग आ पहुंचे और उन्होंने तीन ट्रैक्टर चोरों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है.

चोरी का ट्रैक्टर बरामद

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है. इसलिए धनहा थाना में यूपी पुलिस भी पहुंची हुई है. वहीं, डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं, उनके निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details