मधुबनीः लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैदीसे काम कर रहाहै.पूरे जिले में पुलिस की छापेमारी जारी है. चुनाव के मद्देनजर कई होटलों और लॉज में छापेमारी की गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर कई होटलों में छापेमारी, गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त होगी नजर - dsp amit kumar
झंझारपुर के कई होटलों में छापेमारी की गई. लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिले.
![लोकसभा चुनाव को लेकर कई होटलों में छापेमारी, गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त होगी नजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2733021-897-f2086865-d611-451e-92b5-accb31bd5a94.jpg)
इसी कड़ी में झंझारपुर के भी कई होटलों में छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले. पुलिस ने ये छापेमारी शक के बिनाह पर की थी. क्योंकि होटलों औररेस्ट हाउस में ही असमाजिक तत्वों का डेरा रहता है.
डीएसपी का क्या है कहना
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण छापेमारी में तेजी लाईगई है. असमाजिक तत्वों का ठहराव खासकर होटलों और रेस्ट हाउस में ही होती है, इसलिए उनसेसख्ती से निपटने के लिए पुलिस चौकन्ना है,ताकिअसमाजिक तत्व किसी भी तरह का गलत काम या गड़बड़ी नहीं कर सके.