मधुबनीः बिहार के मधबुनी में 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. इस दौरान मधुबनी एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई. इसमें शराब और गांजा तस्कर सहित हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: 26 जनवरी को लेकर IB का हाई अलर्ट, राजधानी में पुलिस की बढ़ी सख्ती
"विशेष समकालीन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. जिसमें जिले से विभिन्न कांडों के आरोपी व शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी
तीन बाइक बरामदः एसपी के निर्देश पर जिले में शराब तस्करों, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन बाइक, एक पिकअप, एक साइकिल, 200 बोतल कोरेक्स कफ सिरप, नशीली दवा, 2202 लीटर देसी व विदेशी शराब, 1 किलो 200 ग्राम गांजा, 800 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त की गई है. इसके अलावा हत्याकांड के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
लगातार हो रही छापेमारीःएसपी सुशील कुमार ने बताया विशेष समकालीन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाई से शराब तस्करों एवं अपराधियों में हड़कंप मचा है. बता दें एसपी सुशील कुमार जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही लगातार विशेषण छापेमारी अभियान चला रहे हैं. जिसमें जिले से विभिन्न कांडों के आरोपी व शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. कई जगह न्यायालय से आदेश लेने के उपरांत कुर्की-जब्ती भी की जा रही है, ताकि अपराधी के हौसले पस्त हो सके.