मधुबनी: जिले के लोरिका बाबा चौक पर मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष शिवचंद्र झा के बेटे की हत्या कर दी गई. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद ने दुख जताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखट घटना है. उनके साथ कांग्रेस विधायक भावना झा भी मौजूद रहीं.
बोले कांग्रेस नेता शकील अहमद- मधुबनी के लोरिका गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना है जरूरी - मधवापुर प्रखंड
शकील अहमद ने कहा कि लोरिका गांव बेनीपट्टी थाना और डूमरा साहरघाट थाना में पड़ता है. बीच का भाग काफी दूर तक खाली है. उक्त दूरी में कोई नहीं रहता इसलिए यह भाग काफी भयावह है. वहां पुलिस पिकेट की स्थापना जरूरी है.
'एक दर्जन से अधिक हत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण'
शकील अहमद ने कहा कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. इस उसूल के साथ पुलिस को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोरिका बाबा चौक पर पिछले दस सालों में एक दर्जन से अधिक हत्याएं हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. लोरिका गांव बेनीपट्टी थाना और डूमरा साहरघाट थाना में पड़ता है. बीच का भाग काफी दूर तक खाली है. उक्त दूरी में कोई नहीं रहता इसलिए यह भाग काफी भयावह है.
पुलिस पिकेट की स्थापना जरूरी
कांग्रेस नेता ने कहा कि वहां लोगों ने एक पुलिस चौकी के स्थापना की मांग की है. मैं खुद विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में बात करूंगा. हमारी कोशिश है कि वहां पुलिस पिकेट की स्थापना की जाए. उम्मीद है कि इसके बाद आपराधिक घटनाओं में कमी हो सकती है.