मधुबनी:बिहार के मधुबनी (Madhubani) में चर्चित नाबालिग गैंगरेप कांड में फरार आरोपी सुनील भंडारी, सुशील भंडारी और प्रदीप कुमार कामत के पकड़े नहीं जाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपका दिए हैं. पुलिस ने आरोपी के घर ढोल नगाड़ा बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया है. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-मुखिया पति की करतूत... अगवा कर 1 साल तक किया गैंगरेप... गर्भवती होने पर छोड़ा... नाबालिग बनी कुंवारी मां
प्रशिक्षु डीएसपी सह झंझारपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर छापामारी की, लेकिन आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है. जिस कारण पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
बता दें कि झंझारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक माह पहले गांव के ही चार युवकों ने बेहोशी की दवा देकर नाबालिग के साथ पूरी रात गैंगरेप को अंजाम दिया था और मरा हुआ समझकर लड़की को गोइठा घर में फेंक दिया था. वारदात को लेकर बताया जाता है कि पीड़िता रात में बगल के चापाकल पर थाली धोने के लिए गई थी. जहां घात लगाए बैठे चार युवकों ने चापाकल पर ही एक ने नाबालिग का मुंह दबाया, दूसरे ने हाथ पकड़ा और तीसरे चौथे आरोपी ने मिलकर बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया था और वरदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-मानवता शर्मसारः किशनगंज में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, विरोध पर जान से मारने की धमकी
रात भर लड़की गायब रही, सुबह मरणासन्न स्थिति में गोइठा घर के एस्बेस्टस पर बेहोशी की अवस्था में मिली. तत्काल नाबालिग के पिता उसे अनुमंडल अस्पताल लाए, जहां होश में आने के बाद लड़की ने रात में अपने साथ हुई घटना को बताया था. जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेजा गया था. वहीं, 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया था.