मधुबनीः जिले में एक महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ये महिलाएं दिन के उजाले में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव का है. जहां एक बंद घर में चोरी करती महिला चोर रंगे हाथों पकड़ी गई.
7 महिलाएं गिरोह बनाकर दिन के उजाले में घरों में करती थी चोरी, यूं रंगे हाथों पकड़ी गईं - मधुबनी में महिला चोरों का गिरोह
नगर थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि इस गिरोह में 7 महिलाएं शामिल है. फिलहाल इनमें से 4 पुलिस की गिरफ्त में हैं, बाकि 3 की तलाश की जा रही है.
दिन के उजाले में करती थी चोरी
गृह स्वामी ने बताया कि दरवाजे पर ताला लगा कर वो सुबह बाहर गए थे. दोपहर में लौटा तो दरवाजे पर ताला नहीं था और दरवाजा अंदर से बंद था. शक होने पर पीछे की तरफ से घर के अंदर गया तो देखा कि आलमीरा खुला हुआ था. सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था. आंगन में गया तो एक महिला भाग रही थी. जिसे उन्होंने खदेड़ कर पकड़ लिया. महिला ने बताया कि वो 6 अन्य महिला के साथ घर में चोरी कर रही थी. उसके निशानदेही पर 3 अन्य चोर भी पकड़ी गई. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
7 महिला चोरों का हैं गिरोह
नगर थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि इस गिरोह में 7 महिलाएं शामिल है. फिलहाल इनमें से 4 पुलिस की गिरफ्त में हैं, बाकि 3 की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में पिछले तीन महीने से दिन में घरों में चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी. पूछताछ में पता चला कि इसी गिरोह ने सभी वारदात को अंजाम दिया है. पकड़ी गईं महिलाएं अब तक चोरी की एक दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुकी है.