बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी - accused of demand extortion

देव प्रसाद सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि उनसे तीन अज्ञात लोगों ने 2 लाख की रंगदारी मांग की है और फिरौती नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी भी मिली. इस पूरी घटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काम करना शुरू किया.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 12, 2019, 11:55 AM IST

मधुबनी: जिले में पुलिस ने रंगदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है, यहां दो लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों की गिरफ्तारी पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर की गई है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश

क्या है मामला?
बताया जाता है कि जयनगर थाना कांड संख्या 455/19 के देव प्रसाद सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि उनसे तीन अज्ञात लोगों ने 2 लाख की रंगदारी मांग की है और फिरौती नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी भी मिली. इस पूरी घटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काम करना शुरू किया. पुलिस की छापेमारी में दो को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्ता होने की बात स्वीकारी है.

मधुबनी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अन्य आरोपी की तलाश जारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्ता कबूल ली है. हालांकि, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. लेकिन, फिलहाल दो की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक बाइक, मोबाइल और कई सिम कार्ड बरामद हुआ है. बचे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में एक पहले से आर्म एक्ट में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details