मधुबनी:बिहार के मधुबनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुएउत्पाद विभागके तीन ASI सहित 5 लोगों को गिरफ्तार (Police arrested Three ASI of Excise Department) किया है. मधुबनी पुलिस SP सुशील कुमार के आदेश पर कारवाई की गई है. मामला कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव के लदनियां क्षेत्र की है. उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा शराब की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान गलत केस में फंसाने के एवज में ₹100000 रिश्वत मांग गई थी. जिसमें एक्साइज विभाग के एसआई बैंक के प्रवीण सत्यार्थी मुन्ना कुमार समेत गाड़ी चालक श्याम कुमार एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों के खिलाफ कलुआनी थाने में मामला दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें : पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी