मधुबनी: लौकहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने ईंट भट्टा हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के दो अभियुक्त सुरेंद्र यादव और राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लोडड देसी कट्टा औक कई गोलियां बरामद हुईं हैं.
तीन में से दो गिरफ्तार
एसडीपीओ फुलपरास सुनीता कुमारी ने बताया की ईंट भट्टा हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटरों में से दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों धर्मपुर के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर पांच लोग आए थे. इनमें से तीन लोग हत्या को अंजाम देने के लिए ईंट भट्टा के अंदर घुसे थे और दो लोग बाहर निगरानी कर रहे थे. इनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.