मधुबनी:जिले कीपुलिस ने मनरेगा के जेई विक्की कुमार को गबन करने के आरोप में प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है. घटना लदनिया थाना क्षेत्र की है. जेई पर पंचायत महथा की नल जल योजना के लाखों रुपये के गबन के मामले में संलिप्तता का आरोप है. उस मामले में वे अप्राथमिकी अभियुक्त हैं.
ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री के साइड इफेक्ट, HAM और VIP पार्टी हुईं मुखर
अनियमितता की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज
इस पंचायत के वार्ड संख्या 7, 8 और 11 में लगी नल जल योजना में भारी वित्तीय अनियमितता की पुष्टि के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर बीपीआरओ नरेंद्र प्रसाद सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. योजनाओं में वित्तीय अनियमितता मामले में संलिप्त लोगों की सूची मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें..बिहार छात्र आंदोलन का 47 वें वर्षगांठ, RJD पार्टी ने ली JP के आदर्शों पर चलने की बात
सूची में कई लोगों के नाम शामिल
बीपीआरओ ने उस आदेश के आलोक में महथा पंचायत के जुड़े गबन के कई अन्य मामलों के आरोपितों की सूची भेजी थी. सूची में मुखिया तेतरी देवी, पंचायत सचिव ठाकुर जीतेंद्र नारायण सिंह, मनरेगा जेई विक्की कुमार समेत कई लोगों के नाम शामिल थे.