मधुबनी: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते दिनों पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 28 जुलाई की रात दैनिक जागरण से जुड़े पत्रकार प्रदीप मंडल अपने घर लौट रहे थे. तभी अचानक दो बाइक सवार अपराधियों ने सरसोपाही के पास उन्हें गोली मार दी.
मधुबनी: पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 28 जुलाई को हुआ था हमला
पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिसवपाही में दैनिक जागरण से जुड़े पत्रकार प्रदीप मंडल पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में शामिल बाइक जब्त
एसपी कामिनी बाला ने बताया कि पत्रकार के बयान के आधार पर दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया. घटना में शामिल नामजद अभियुक्त अशोक कामत, सुशील साह के अलावा अमन यादव उर्फ भवन यादव के खिलाफ आरोप साबित हुआ. इसके बाद पुलिस और छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधी सुशील साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही घटना में शामिल एक बाइक को भी जब्त कर लिया.
एक अपराधी ने कोर्ट में किया सेरेंडर
पुलिस की दबिश के बाद प्राथमिक अभियुक्त अशोक कामत ने भी कोर्ट में सेरेंडर कर दिया. पुलिस ने घटना में फरार अपराधी अमन यादव को उसके घर भैरवस्थान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि घटना पंडौल थाना क्षेत्र के सरसोपाही की है. छापेमारी टीम में पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, हसन खां, मधु कुमार यादव, भरत कुमार, ब्रजेश कुमार शामिल रहे.