मधुबनी: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के संकटमोचन कॉलोनी से पुलिस ने हथियारके साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का दो मैगजीन, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है. वहीं, पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
मधुबनी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार - संकटमोचन कॉलोनी से अपराधी गिरफ्तार
सदर डीएसपी कामनी बाला ने बताया कि संकटमोचन कॉलोनी में अखिलेश्वर झा हथियार के साथ छुपा हुआ था. छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई हथियार भी बरामद किया है. वहीं, बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी
सदर डीएसपी कामनी बाला ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के संकटमोचन कॉलोनी में अखिलेश्वर झा हथियार के साथ अपने बहन के घर छुपा हुआ था. जिसको छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अखिलेश्वर झा अरेर थाना क्षेत्र के नरही का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.