मधुबनी:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की गयी तीन बाइक और चोरी के बाद काटकर बेच रहे एक बाइक के इंजन के साथ बरामद कर लिया.
मधुबनी: पुलिस ने चोरी की 3 बाइक के साथ 6 चोर को किया गिरफ्तार - थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार
मधुबनी में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने चोरी के तीन बाइक और एक इंजन के साथ 6 चोरों गिरफ्तार किया है.
बाइक चोर गिरफ्तार
अड़ेर थाना पुलिस ने इस दौरान मौके से 6 चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों की ओर से अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका उद्भेदन करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस गिरफ्तार चोरों से गहन पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि चोर गिरोह की गिरफ्तारी के बाद से बाइक चोरी की घटना में कमी आएगी.
छापेमारी के दौरान मिली सपलता
अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी कर 6 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों की पहचान अड़ेर के बलाईन गांव के मोती सहनी, बासोपट्टी थाना के बासोपट्टी गांव के रामउदगार मंडल, इसी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव के संजय दास, हरलाखी थाना क्षेत्र के बेला टोले के लक्ष्मण यादव, इसी थाना क्षेत्र के उमगांव के कुसे सहनी और राजनगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज के महेंद्र साह के रूप में कई गई हैं. इन सभी चोरों को उनके घर से ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.