मधुबनी:जिले मेंपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ललमनिया ओपी थाना क्षेत्र के NH-104 के घोरमोहना में छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टे, 4 जिंदा गोलियां, 1 घन भारी हथुरा, 25 लाठी डंडे, चार लोहे की पाईप, 1 रॉड, 1 खंती और एक छोटा हथौड़ा बरामद किया है. वहीं यह घटना की है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
डीएसपी सुनीता कुमारी ने लालमानिया थाना पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इस घटना को अंजाम देने के लिए 12 से अधिक अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर ललमनिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गाड़ियों से बरामद हथियार
इन अपराधियों की पहचान जयनगर के प्रमोद कुमार, संजीत कुमार, रामबृक्ष यादव, विकास पूर्वे, लदनियां के दुर्गानन्द पासवान, दीपक कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, बाबूबरही के संतोष कुमार महतो और श्रवण महतो, खजौली के दीपक कुमार और शक्ति कुमार, अंधराठाढ़ी के दीपक कुमार पासवान के रूप में कई गई हैं. वहीं जिन तीन गाड़ियों से ये लोग भाग रहें थे, उनके अंदर से दो देशी कट्टा और चार जिंदा गोलियां के साथ अन्य कई हथियार बरामद किए गए हैं.
पुलिस को कई दिनों से थी तलाश
इस मामले में थानाध्यक्ष मो. गुलाम सरबर ने लिखित बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. ये लोग विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं. इन अपराधियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. उन्होंने बताया कि लालमानिया पुलिस को थाना क्षेत्र किसी बड़ी बरदात को अंजाम देने की इरादे की सूचना मिली थी. वहीं पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही हैं.