मधुबनीः जिले में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला मामला में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एफआईआर में 17 नामजद और लगभग 50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गंधराईन गांव के धांगर टोल का है.
मधुबनीः लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला मामले में 10 गिरफ्तार - Lockdown violation in Madhubani
मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गंधराईन गांव के धांगर टोल का है. जहां लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर क्रिकेट खेल रहे लोगों ने हमला कर दिया था.
पुलिस पर हुआ था हमला
दरअसल, 15 अप्रैल को गश्ती पर निकली पुलिस को धांगर टोल के पास कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखे थे. पुलिस ने लॉकडाउन का पालन करने को कहा तो उनलोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कन्हैया कुमार यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए थे.
10 गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारीः थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में देव कुमार, मंजेश धांगर, राकेश कुमार, राम जतन धांगर, किशन धांगर, प्रदीप धांगर, टिंकू धांगर, राजू धांगर, सुरेश धांगर और संजय धांगर शामिल है. उन्होंने कहा कि बाकियों की तलाश की जा रही है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.