मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए ऐहतियात के तौर पर लॉक डाउन किया है. इसके बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर आकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की ओर से प्रमुखता से उस खबर को दिखाया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इलाके में सख्ती दिखाई है.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त
मधुबनी डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लॉक डॉउन को सख्ती से पालन कराएं. साथ ही सघन वाहन चेकिंग करने और गस्त सख्त करने का भी निर्देश दिया है.
डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लॉक डॉउन को सख्ती से पालन कराएं. साथ ही सघन वाहन चेकिंग करने और गस्त सख्त करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. जिससे आवागमन को रोका जा सके. साथ ही डीएम ने लोगों से घर में रहने की अपील की है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
बता दें कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सारी दुकाने और आवागमन पर रोक लगा दी गई है. लॉक डॉउन के चलते सड़के सुनसान हैं, दुकानों में ताला बंद है. इसके बावजूद लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है. डीएम ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने का आदेश दिया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है.