मधुबनीःजिले में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट दिखने लगी है. सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों तक सरकार की बात पहुंचा रही है. पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के पाली और अड़ेर सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया.
मधुबनीः PHED मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों को बताई केंद्र सरकार की उपलब्धियां - Bihar Assembly Elections 2020
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चिट्ठी लोगों के बीच बांटी गई.
गिनाई जा रही सरकार की उपलब्धियां
मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 50 हजार पत्र लिखे हैं. जिसे कार्यकर्ता जनसंपर्क कर लोगों के बीच बांट रहे हैं. इसके माध्यम से सरकार के अभी तक की उपलब्धियों को गिनाई जा रही है. यह जरूरी है कि जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी हो.
'सरकार ने लिए बड़े फैसले'
विनोद नारायण झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस दौरान सरकार ने बड़े-बड़े फैसले लिए. जिसमें तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता संशोधन जैसे मुद्दे शामिल हैं. मौके पर महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष खुशबू कुमारी सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.