बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PHC के कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - corona in bihar

मधुबनी में कोरोना महामारी के दौरान काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ धरना दिया. साथ ही उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ो

By

Published : Sep 16, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 3:30 PM IST

मधुबनी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका के कार्यरत कर्मी, आशा, कुरियर और ममताओं ने अपनी लंबित वेतन भुगतान और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन किया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की.

संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार झा कहा कि कोरोना महामारी के समय हमलोग ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन हमलोगों को चार महीने से वेतन नही मिला है. उन्होंने कहा कि आवंटन नहीं रहने के बहाने बनाया जा रहा है. परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की कगार पर है. विनोद झान ने आगे कहा कि आशा घर-घर जाकर काम कर रही हैं. लेकिन सरकार हमपर ध्यान नहीं दे रही है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होता है तो पूरे जिले में आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीे, 19 सितंबर को सिविल सर्जन कार्यालय मधुबनी के सामने जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details