बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा अभियान में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया गया जागरूक - मधुबनी में सड़क सुरक्षा अभियान

मधुबनी में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है. मधुबनी जिले के जयनगर में बिहार राज्य सरकार परिवहन विभाग द्वारा जिला सुरक्षा समिति के तत्वाधान में नाटक किया गया. नाटक इप्टा संस्था के कलाकारों ने किया.

नुक्कड़ नाटक में अभिनय करते कलाकार
नुक्कड़ नाटक में अभिनय करते कलाकार

By

Published : Feb 5, 2021, 10:46 PM IST

मधुबनीः सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया. मधुबनी जिले के जयनगर में बिहार राज्य सरकार परिवहन विभाग द्वारा जिला सुरक्षा समिति के तत्वाधान में नाटक किया गया. इस नुक्कड़ नाटक का मंचन इप्टा मधुबनी के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.

नाट्य दल लोगों को कर रहा जागरूक
ये समूह जिले भर के कई जगहों पर घूम-घूम कर लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है. आज इस नुक्कड़ नाटक में अर्जुन राय (व्यवस्थापक, लोक कला मंच, रोशन कुमार (कलाकार), मिथिलेश मैथिल, रमेश कुमार, राहुल कुमार, आशीष रंजन, राकेश ठाकुर, गुड्डू कुमार मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- सेकुलर इमेज बचाना चाह रहे हैं नीतीश, मुस्लिम विधायकों पर डाल रहे हैं डोरे, बनाएंगे मंत्री

सरकार चलाती है अभियान
हर साल कई सड़क दुर्घटनाएं होती है. हर साल सरकार कई उपाय कर अभियान चला कर लोगों को सड़क दुर्घटना न हो, इसके लिए समझाने की व्यवस्था करती रहती है. इसी कड़ी में आज मधुबनी में नुक्कड़ नाटक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details