बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पछुआ हवा से बढ़ी ठिठुरन, लोगो का जीना मुहाल - पछुआ हवा

कड़ाके की ठंड के बीच पछुआ हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, जिससे आमजनों की जीवन ठहर सी गयी है. लोग घरों में दुबक ने को विवश हैं.

madhubani
madhubani

By

Published : Jan 6, 2020, 9:01 PM IST

मधुबनी: जिले में ठंड और शीतलहर के बीच पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. पछुआ हवा ने लोगों को घर में बंद रहने पर विवश कर दिया. कनकनी के प्रकोप को लेकर बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य चौक-चौराहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़ नहीं देखी गई.

ठंड से कारण लोग परेशान

ठंड के कारण लोग परेशान
अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग ठंड में ठिठुरने को विवश हैं. जिला प्रशासन से लोगों ने अलाव जलाने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक
ने अलाव और कंबल वितरण का आदेश दिया था.

ठंड में खुली रही स्कूल
डीएम ने आदेश पर 5 जनवरी तक स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन फिर से इतनी ठंड होने के बावजूद भी स्कूल खुली रही, जिससे छोटे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दिलीप ठाकुर ने बताया कि भीषण ठंड पड़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

ठंड से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details