मधुबनी: जिले के लदनियां प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर गांव में राशन डीलर के खिलाफ अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि जन वितरण विक्रेता पिछले पांच महीने से खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा है.
मधुबनी: राशन डीलर के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा ख्याल - Protest in Janakinagar
लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन्हें बहुत समस्या आ रही है. राशन डीलर सरकार की तरफ से दिए जाने वाले अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं.
उपभोक्ताओं ने जयनगर से लदनियां जाने वाले मुख्य रास्ते पर गोला बनाकर प्रदर्शन किया. लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए डीलर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन्हें बहुत समस्या आ रही है. राशन डीलर सरकार की तरफ से दिये जाने वाले अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं.
कार्रवाई की मांग
कुमरखत पंचायत के पथलगाढा गांव के डीलर किशोर चौधरी पर लोगों ने ये आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि पिछले पांच महीने से ये डीलर अनाज की कालाबाजारी कर रहा है. लोगों ने कहा कि लॉकडाउन में किसी भी उपभोक्ता को राशन नहीं मिल रहा. हम परेशान हो रहे हैं. उधर जन वितरण विक्रेता मालामाल हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.