मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक की हत्या (Murder Of Young Man) कर धान के बोझा में छुपा दिया गया. घटना बासोपट्टी थाना (Basopatti Police Station) क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत के दुहबी जानकीनगर के बीच में स्वामी विवेकानंद विद्यालय पास की है. इस घटना के विरोध में गुरुवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-104 जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें -शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
मृतक की पहचान अनिल साह के 27 वर्षीय पुत्र मनीष साह के रूप में की गई. वहीं, आगजनी और जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे. जहां पर काफी मशक्कत के बाद भी स्थानीय लोग पुलिस के साथ नोक झोंक पर उतारू थे. हरलाखी थाना पुलिस और देवधा थाना पुलिस पहुंची.