मधुबनी/ यूपीःउत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मधुबनी के दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक ट्रक और रोडवेज बस की आपस में भिड़ंत की वजह से हुआ. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूपी में बस के उड़े परखच्चे, हादसे में मधुबनी के दो लोगों की मौत - people of Madhubani died in UP road accident
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में हुए सड़क हादसे में बिहार के दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल हैं.
![यूपी में बस के उड़े परखच्चे, हादसे में मधुबनी के दो लोगों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4907368-thumbnail-3x2-madhubani.jpg)
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक जिले के दीघा बाईपास पर कैसरबाग डिपो की बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. रोडवेज बस लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी. घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो मधुबनी और एक सीतापुर जिले (यूपी) के रहने वाले थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
बता दें कि कैसरबाग डिपो की बस गोरखपुर की सवारी भरकर निकली थी. खलीलाबाद के दीघा बाईपास पर ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके चलते बस सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिससे बस में सवार मधुबनी के दो यात्री की मौत हो गई.