मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन को लेकर एक तरफ प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और दूसरी तरफ आमजन लॉक डाउन का उल्लंघन करने में लगे हैं. प्रशासन की ओर से लगातार प्रचार-प्रसार कर एक दूसरे से मिलना जुलना बंद करने को कहा जा रहा है.वहीं, दूसरी ओर जिले के बिस्फी प्रखंड के कई ऐसी जगह जहां लॉक डाउन को उल्लंघन करने का मामला लगातार सामने आ रहा है.
लॉक डाउन के बाद भी नहीं मान रहे लोग, पुलिस के बल प्रयोग के बाद काबू हुई भीड़ - madhubani lock down
एक ओर जहां सरकार और प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर मधुबनी के लोग इन आदेशों का उल्लंघन करते देखें गए. भारी संख्या में लोग सब्जी खरीदते नजर आए.
सरकार के आदेशानुसार पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर लोगों को घर में रहने की अपील की गई है. वहीं, इससे इतर बिस्फी सिमरी, मच्चा हाट, नूरचक, परसौनी और धजवा बाजार में भारी संख्या में व्यापारी के साथ खरीददारों की भीड़ उमड़ी दिखी. लोग लगातार सरकारी आदेशों का अनुपालन करने से परहेज कर रही है. इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रण किया.
प्रशासन ने काबू किया भीड़
इसके बाद बीडीयो अहमद अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार और बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को इस भीड़ की सूचना दी गई. सूचना पाकर बिस्फी सीओ प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने काफी सख्ती बरत कर भीड़ को हटाया और लोगों से घर जाने की अपील की. बता दें कि फिलहाल बाजार को खाली करवा दिया गया है.