बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: दुकानों पर ग्राहक कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सख्त है जिला प्रशासन - bihar news

पूरे जिले में सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक आवश्यक सेवाओं की दुकानें, डेयरी खुली रहती हैं. जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ग्राहक दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का बखूबी पालन कर रहे हैं.

madhubani
दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते लोग.

By

Published : Mar 31, 2020, 9:04 PM IST

मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन पूरी सख्ती से काम कर रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों में रहें और बेवजह सड़कों पर न निकलें.

सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किराना दुकानों पर भीड़ को देखते हुए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रशासन द्वारा लकीर खींच दी गई है ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान लें. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा.

दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते लोग.

दुकानों पर ग्राहक कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस दौरान एक ग्राहक रामप्रीत मंडल ने बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग के तहत प्रशासन के सभी निर्देशों का हमलोग पालन कर रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा कम होगा. सामान लेते समय हमलोग इसका खयाल रखते हैं. वहीं दुकानदार पवन पांडे ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रशासन द्वारा जो लकीर खींची गई है, ग्राहक उसका पालन करते हुए सामान लेते हैं.

दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते लोग.

आवश्यक सामानों के दुकान खुले हैं
बता दें कि पूरे जिले में सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक आवश्यक सेवाओं की दुकानें, डेयरी खुली रहती हैं. अब देखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों के पालन से कितने दिनों में कोरोना से जंग जीती जा पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details