बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मानसून से बढ़ा कमला बलान नदी का जल स्तर, बाढ़ की डर से सहमे लोग - People fear of flood in madhbani

कमला बलान नदी का पानी बढ़ने से ग्रामीणों को बाढ़ का डर सता रहा है. लोगों का कहना है कि कभी भी पानी का दबाव बढ़ सकता है. बाढ़ अगर आ गयी तो पूरा गांव बह जाएगा.

नदी का पानी

By

Published : Jul 12, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 12:07 PM IST

मधुबनी: मानसून के दस्तक देते ही लोगों को बाढ़ का खतरा डराने लगा है. यहां के कमला बलान नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिस कारण नदी किनारों का बांध टूटने लगा है. जिससे ग्रामीणों को बाढ़ का डर सता रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से अबतक कोई सुध लेने नहीं आया है.

पेश है रिपोर्ट

सुरंग होना हुआ शुरू
दरअसल, जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से परतापुर स्थित कमला बलान नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. नदी के बांध पर सुरंग होना शुरू हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक लोगों को नदी के किनारे से गुजरने में काफी डर लग रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में पानी काफी बढ़ गया है. जमीनों का कटाव होना शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि पानी का दबाव बढ़ने से नदी का पूर्वी तटबंध कभी भी टूट सकता है. जिसमें कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया है. लोगों का कहना है कि बांध की कभी मरम्मत नहीं की गई.

पहले घट चुकी है घटना
बता दें कि इससे पहले 1987 और 2002 में भी इस प्रकार की घटना घट चुकी है. जिसमें कई गांव डूब गए थे. उसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस मसले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नदी के किनारे टूटा तटबंध
Last Updated : Jul 12, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details