बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: नेशनल हाइवे की हालत जर्जर, लोगों का चलना हुआ मुहाल - राष्ट्रीय नेशनल हाइवे

बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित हरलाखी प्रखंड में एनएच 104 सड़क की हालत काफी खराब है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है.

madhubani
madhubani

By

Published : Jun 12, 2020, 9:25 PM IST

मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित हरलाखी प्रखंड में एनएच 104 मार्ग की हालत जर्जर है. इस कारण इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब सड़क के साथ साथ हल्की बरसात में भी यह मार्ग डूब जाता है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है.

बता दें कि दो वर्षों से संवेदक द्वारा इस सड़क का कार्य किया जा रहा है. मगर अभी तक यह सड़क पूरी तरह बन नही पाई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई बार इस सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि के साथ साथ सभी संबंधित अधिकारियों को इस समस्या को लेकर अवगत कराया. लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

कई लोगों को हो रही परेशानी
इसको लेकर लोगों ने कई बार सड़क निर्माण कंपनी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का काम अधूरा है. गंगौर, फुलहर, हरलाखी, बिसौल ऐसे कई दर्जनों पंचायतों के लोगों के लिए यह सड़क मुख्य आवागमन का रास्ता है. इस कारण कई लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details