बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी : कोरोना के 5 पॉजिटिव मिलने से लोगो ने सड़क किया बन्द - नगर पंचायत झंझारपुर

जिला प्रशासन के आदेश पर जिले में चार क्वारंटेन जोन बनाया गया है. मुख्य सड़क को बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक आवश्यक वाहन को छोड़ बाकी वाहन पर रोक लगा दी गयी है. स्थानीय लोगों का यह सराहनीय पहल दिख रहा है. जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है.

PATNA
PATNAPATNA

By

Published : Apr 30, 2020, 2:51 PM IST

मधुबनीः कोरोना वायरस का संक्रमण लागातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से लोगों ने नगर पंचायत झंझारपुर के कई सड़कों को बांस लगाकर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दिया है. बैरिकेडिंग कर आवागमन को पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. विभिन्न वाहनों रिक्शा, ठेला, चार पहिया वाहन, बाइक आदि से आवागमन किया जा रहा था. जिससे वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा था.

लोगों ने सड़क को किया बंद
बता दें कि जिला प्रशासन के आदेश पर जिले में चार क्वारंटाइन जोन बनाया गया है. मुख्य सड़क को बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक आवश्यक वाहन को छोड़ बाकी वाहन पर रोक लगा दी गयी है. स्थानीय लोगों का यह सराहनीय पहल दिख रहा है. जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुरक्षा के लिहाज से किया गया सड़क का बेरिकेडिंग
ग्रामीण जीवनात झा ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सुरक्षा के लिहाज से सड़क का बैरिकेडिंग की गई है. जिससे ऑपोजिट लोगों का आवागमन ना हो. जिले में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. वहीं नंदन कुमार ने बताया कि पीएम मोदी की पहल पर लॉक डॉन का पालन करने के उद्देश्य से हम लोगों ने सड़क पर बैरिकेडिंग की है. विभिन्न प्रकार के रिक्शा चालक, ठेला चालक, सब्जी वाले प्रवेश कर जा रहे हैं. मना करने के उपरांत भी वह लोग बाज नहीं आ रहे थे. जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हम लोग सड़क पर बैरिकेडिंग किए रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details