मधुबनी:कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया. वहीं, आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बाहर से आए दर्जनों लोगों को बिना जांच के घर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात एक पिकअप वैन से करीब दो दर्जन लोग कोलकाता से बिस्फी ककरौल आये. सभी लोगों को पीएससी में जांच करवाने के लिए भेजा गया. लेकिन, जब पीएचसी में उपस्थित डॉ. शीतल मिश्रा से जांच करवाने की बात कही गई तो डॉक्टर ने कहा कि यहां कोई जांच नहीं होती है. वे अपने-अपने घर चले जाएं.
लोगों ने दी बीडीओ को सूचना