बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुर्का पहन करने आया था मारपीट, लोगों ने पहले महिला समझ छोड़ा, फिर पेड़ में बांधककर धोया - people beat a man in madhubani

मामला का खुलासा तब हुआ जब घर मालिक की उससे मारपीट हुई. इस दौरान युवक ने बुर्का उतार दिया और गृह स्वामी से लड़ने लगा. इस दृश्य को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

अपराधी

By

Published : Jun 28, 2019, 5:46 PM IST

मधुबनी: बिहार में अपराधियों का तांडव लागातार बढ़ता जा रहा है. जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र खनुआटोला में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक बुर्का पहन और पैर में लेडी चप्पल पहनकर एक घर में घुस गया.

मामला वैद्यनाथ महतो के घर का है. इनके घर में महिला के भेष में घुसे युवक ने मारपीट की कोशिश की. इस दृश्य को देखते ही घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं, चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी घर के बाहर इकठ्ठा हो गए.

बुर्का पहन करने आया था मारपीट, लोगों ने की पिटाई

दृश्य देख मची अफरा-तफरी
युवक घर मालिक से गाली-गलौच करने लगा. मामला का खुलासा तब हुआ जब घर मालिक की उससे मारपीट हुई. इस दौरान युवक ने बुर्का उतार दिया और गृह स्वामी से लड़ने लगा. इस दृश्य को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया. खुद को बचाने के क्रम में बदमाश ने बंदूक निकाल लहराने लगा. बदमाश को पकड़ने की कोशिश में घर मालिक की पैर टूट गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पेड़ में बांधकर की पिटाई
उधर युवक के भागने के क्रम में उसका पैर फिसल गया. उसके गिरते ही ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. लोगों ने उसे पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, बताया जा रहा है कि बदमाश खिरहर थाना क्षेत्र महेन्द्र पासवान के पुत्र शंकर पासवान है. लोगों के मुताबिक शराब के नशे में होने से उसने ये कदम उठाया है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस स्थल पर पहुंची. उसने आरोपी को अपने हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन के लिए फिलहाल घर मालिक से पूछताछ कर रही है. गृह स्वामी वैद्यनाथ महतो के बयान केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details