मधुबनी:पटना उत्पाद विभाग (Excise Department) और एलटीएफ टीम की टीम ने मधुबनी के झंझारपुर के इस्लामपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered) की. जिसमें देसी, विदेशी शराब, बीयर, कार, स्कूटी और बाइक बरामद की. इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: उत्पाद विभाग के ऑफिस में ही चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पटना उत्पाद विभाग व एलटीएफ टीम की ने झंझारपुर के इस्लामपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मद्य निषेध विभाग पटना, मद्य निषेद विभाग मधुबनी, जिला एलटीएफ टीम के अलावा झंझारपुर पुलिस शामिल थी. छापेमारी में 321.6 लीटर देसी शराब, 20.55 लीटर विदेशी शराब और 55.55 लीटर बीयर बरामद की है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी की 'शराबी' ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया- 'मुझे मिल रही दारू'
इस संबंध में डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर बरामद की गयी है. इसके अलावा एक लक्जरी कार, स्कूटी और दो बाइकों के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.