मधुबनी: जाप संयोजक पप्पू यादव ने जिले के टूटे रखबारी तटबंध का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. यह नेताओं की देन है. राज्य में बाढ़ को सभी नेता उत्सव की तरह मनाते हैं. इस दौरान उन्हें जमकर लूटने का मौका मिलता है.
जनता का हक लूटती है सरकार
पप्पू यादव ने कहा कि हर साल बाढ़ आती है और हमेशा की तरह सभी नेता जनता का हक लूट कर अपना पेट भरते हैं. इधर लोगों की मौतें होती हैं, उनका घर बार छिन जाता है, लेकिन नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीड़ित परिवार किसी तरह जान बचाकर एनएच पर गुजर बसर कर रहे हैं. लेकिन सत्ता के लोग अपने घरों में आराम फरमाते हैं.
4 जगहों पर पप्पू यादव खोलेंगे राहत शिविर
जाप संयोजक ने बताया कि वह झंझारपुर, हैरना, समीया और परमानन्दपुर इन चार जगहों पर राहत शिविर खोल रहे हैं. इन जगहों पर वो मेडिकल की टीम भी भेजेंगे, जो हर संभव बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे. साथ ही लोगों की हर सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा.
सरकार से की उचित मुआवजे की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि मधुबनी जिले में चार मंत्री हैं और चारों इस दुख की घड़ी में फरार हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों में जिनका घर फूस का है उन्हें एक लाख और जिनके घर पक्के मकान के हैं उन्हें ढाई लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वो सड़क बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल अभियन्ता के खिलाफ 302 का मुकदमा दायर करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में पीएल भी फाइल करेंगे और सभी से जवाब भी मांगेंगे.