मधुबनी(जयनगर):जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जयनगर का दौरा किया. जहां उन्होंने कमला नदी के जलस्तर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जयनगर में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर बाढ़ के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान वे सरकार पर जमकर बरसे.
मधुबनीः पप्पू का प्रहार, सरकार ने बाढ़ को बना लिया है लूट का जरिया
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार पिछले 15 सालों से लूट-घसोट करने में लगी है. जनता की कोई परवाह नहीं है. बाढ़ सरकार के लिए लूट का जरिया बन गया है.
'लूट रही है सरकार'
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार पिछले 15 सालों से जनता को ठग रही है. बाढ़ के नाम पर प्रत्येक साल लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, फिर भी लोगों को बाढ़ से स्थाई रूप से राहत नहीं मिल पा रही है. बाढ़ सरकार के लिए लूट का साधन बन गई है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग सर साल बाढ़ की त्रासदी से दो-चार होते हैं. प्रत्येक साल जिनका आशियाना उजड़ता है, बाढ़ के बाद फिर से जीवन को पटरी पर लाने की जुगत में जुट जाते हैं. लेकिन एक साल बाद फिर उन्हें बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है.
'गरीबों को आजीवन राशन देंगे'
जाप संरक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी में हजारों प्रवासी अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. सरकार को किसी की परवाह नहीं थी. पैदल आने के दौरान कइयों की रास्ते में ही मौत हो गई, तो कइयों ने घर पहुंचकर दम तोड़ दिया. सरकार 5 किलो चावल दे रही है, उससे गरीबों का क्या हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आएंगे तो दो एकड़ से कम जमीन वाले मजदूरों को आजीवन राशन देंगे.