मधुबनी:जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव मधुबनी के कलुआही मलमल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के समय सरकार को गरीबों की याद आ रही है. इससे पहले लाठी और डंडे बरसाए जा रहे थे.
लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव के समय याद आया कि देश के 130 करोड़ की जनसंख्या में 80 करोड़ लोग गरीब हैं. औकात दिखाते हैं कि हम नवंबर तक 5 किलो अनाज अरवा चावल और एक किलो चना देंगे. अरे मोदी बिहार की इतनी औकात मत तौलिए. 4 महीने तक बिहारियों को पीटने वाले को लेकर नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से बात तक नहीं की, क्यों पीटा जा रहा है.